नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके की पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से चेकिंग के दौरान करीब 1000 बोतल क्वार्टर शराब के साथ ही पुलिस ने अमित नाम के सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है.
ये सप्लायर लॉकडाउन के दौरान भी भारी मात्रा में हरियाणा से लाए हुए अवैध शराब दिल्ली में सप्लाई कर रहा था और अब वह अलीपुर थाना पुलिस की गिरफ्त में है.
चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी
पुलिस हरियाणा दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान हरियाणा की तरफ से पुलिस को एक कार आती हुई दिखाई दी. जिसमें ड्राइवर पुलिस को देखकर डरा हुआ दिखाई दिया और वह चेकिंग से भी बच रहा था.
पूछताछ में मालूम पड़ा कि जिस शख्स गाड़ी चला रहा था. उसका नाम अमित है और मूल रूप से हरियाणा का रहने वाला है. जांच में पुलिस ने उसके पास से 1104 बोतल शराब की बरामद की, जो हरियाणा से लाकर की दिल्ली में सप्लाई करने जा रहा था.