नई दिल्ली : डकैती की तैयारी कर रहे एक बदमाश को जब पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया. इस मामले में 12 साल से फरार चल रहे बदमाश को आखिरकार क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है.
उसने पुलिस को बताया है कि वह पुलिस से बचने के लिए कश्मीर के अनंतनाग में परिवार सहित छिपा हुआ था. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी शाहदरा पुलिस को दे दी गई है.
डीसीपी जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई विक्रांत को सूचना मिली थी कि जाकिर नगर का रहने वाला मोहम्मद यूसुफ शाहदरा पुलिस द्वारा वांछित है. वह 12 साल से फरार चल रहा है और कड़कड़डूमा स्थित एएसजे महावीर सिंघल की अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर रखा है. पुलिस को यह भी सूचना मिली कि वह जाकिर नगर इलाके में किसी से मिलने आएगा. इस जानकारी पर एसीपी श्वेता सिंह चौहान की देखरेख में एसआई राजीव मलिक की टीम ने छापा मारकर मोहम्मद यूसुफ को पकड़ लिया.
12 साल से कश्मीर में छिपा था आरोपी
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वर्ष 2007 में फरार होकर पुलिस के बचने के लिए अपने परिवार सहित कश्मीर चला गया था. वह कश्मीर के अनंतनाग इलाके में छिपा हुआ था. साथ ही लगातार वह अपना ठिकाना एवं मोबाइल नंबर बदल रहा था और पुलिस उस तक ना पहुंच सके इसके लिए वह 12 साल के बाद वह कश्मीर से लौटकर जाकिर नगर स्थित अपने घर आया था.
2005 में दर्ज हुआ था मामला
आरोपी ने पुलिस को बताया कि 21 नवंबर 2005 को अपने साथियों के साथ मिलकर वह एक डकैती की तैयारी कर रहा था. उसी दौरान पुलिस टीम ने छापा मार दिया तो, वह पुलिस पर हमला कर फरार हो गया था. इस मामले में शाहदरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी और उसे गिरफ्तार भी किया गया था लेकिन जमानत मिलने के बाद वर्ष 2007 से वह फरार चल रहा था.