नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में नौकरी करने के साथ ही चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले 8 शातिर लुटेरों को बिसरख थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी सोसायटियों के बाहर हाउसकीपिंग का काम करते हैं और वहीं से रेकी करके लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं.
18 मोबाइल बरामद
बता दें कि इनके द्वारा मोबाइल छीनने और चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया जाता था. वहीं पुलिस ने इनके पास से 18 मोबाइल, दो तमंचे 315 बोर के, दो जिंदा कारतूस, दो चाकू बरामद किया है. आरोपियों की पहचान अर्जुन, दीपक, अजय, राजा, अभिषेक, अजय , नीरेश और बादल रूप में हुई है.
पुलिस का कहना
इस संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पकड़े गए सभी आरोपी थाना क्षेत्र में सोसायटियों के बाहर हाउसकीपिंग का काम करते हैं और एक दूसरे से संपर्क कर मोबाइल छीनने और लूटने का काम करते हैं. इनके द्वारा पहले रेकी की जाती है, उसके बाद वारदात को अंजाम दिया जाता है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है और इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.