नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पुल प्रहलादपुर की पुलिस ने गुलेल गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित, जाकिर और नसरुद्दीन के रूप में हुई है. तीनों आरोपी दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चोरी के 8 मामले सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
4 अक्टूबर को आया था मामला
साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि 4 अक्टूबर को गाजियाबाद के शास्त्री नगर के रहने वाले एक शिकायतकर्ता ने बताया था कि पुल प्रहलादपुर इलाके के सूरज कुंड रोड के पास अपनी कार को पार्किंग में खड़ा करने के बाद बाजार गए थे. जब बाजार से वापस आए तो देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा पड़ा है और उसमें रखा आईपैड, लैपटॉप बैग और दस्तावेज गायब थे. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए एसीपी की देखरेख में एसएचओ अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया है.
पुलिस ने इसके बाद सूरजकुंड बॉर्डर के आसपास चेकिंग अभियान तेज कर दिया. इस बीच पुलिस ने रात करीब 11 बजे बदरपुर बॉर्डर से संगम विहार जा रहे एक ऑटो को देखा. पुलिस टीम हेड कांस्टेबल धर्मपाल ,परविंद्र दत्ता, कॉन्स्टेबल दिलबाग और सुरेश ने जब ऑटो को चेक किया तो उसमें लैपटॉप बैग आदि पाया गया, जो जांच के बाद चोरी का पाया गया. जांच में पाया गया है कि यह लोग ऑटो से पार्किंग में खड़े कारों की रेकी करते थे, फिर उसके पास जाकर गुलेल से उसका शीशा तोड़ते थे और फिर कार में रखे महंगे सामान लेकर फरार हो जाते थे.
आरोपी पर पहले से दर्ज हैं 8 मामले
बता दें कि आरोपी अंकित पर पहले से 8 मामले दर्ज है. वहीं जाकिर पर 9 मामले दर्ज हैं. इनके पास से लैपटॉप बैग, स्मार्ट मोबाइल फोन, एप्पल आईपैड वारदात में इस्तेमाल होने वाली गुलेल और टीएसआर ऑटो बरामद किया गया है.