नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा रबूपुरा कोतवाली एरिया में हुए 2 सगे भाइयों की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन सबके पास से 3 अवैध तमंचे और 2 लाइसेंसी हथियार बरामद किया है.
बता दें कि 29 नवंबर को रबूपुरा थाना के रामपुर बांगर गांव में 2 सगे भाइयों की वर्चस्व की लड़ाई को लेकर कर हत्या कर दी गई थी.
पुरानी रंजिश के चलते हुई थी हत्या
इस मामले को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया था. अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि ये अवैध हथियार उन्होंने कहां से खरीदे हैं. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.