ETV Bharat / jagte-raho

प्रेम नगरः उधार के पैसे वापस ना देने पर शख्स ने की दोस्त की हत्या - दिल्ली रोहिणी जिला प्रेम नगर थाना पुलिस हत्या दोस्त उधार रकम

रोहिणी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में उधार की रकम वापस न करने पर एक व्यक्ति ने दोस्त की हत्या कर दी. आरोपी की शिनाख्त अंकित उर्फ बिट्टू के तौर पर हुई है.

Person murdered by friend for not giving back loan money
उधार के पैसे वापस ना देने पर शख्स ने की दोस्त की हत्या
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 9:41 PM IST

नई दिल्ली: प्रेम नगर में एक शख्स ने तो उधार के रुपये वापस न देने पर दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. मामला राजधानी के रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है.

प्रेम नगर में उधार की रकम वापस ना देने पर हत्या

प्रेम नगर इलाके में मिला था युवक का शव
मंगलवार सुबह प्रेम नगर इलाके के खाली प्लाट में पुलिस को एक बोरे में युवक का शव बरामद हुआ था. पूछताछ में पता चला कि शव रवि का है. वह सिलाई का काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

deceased ravi
मृतक रवि

ये भी पढे़ः जसोला विहारः लूट, हत्या और चोरी के मामलों में वांछित पांच आरोपी गिरफ्तार

सिलाई का मास्टर है आरोपी

प्रेम नगर निवासी आरोपी अंकित उर्फ़ बिट्टू पेशे से सिलाई का मास्टर है. पुलिस के अनुसार अंकित ने साथ काम करने वाले रवि की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की. इसके बाद शव को प्लास्टिक बैग में पैक कर स्कूटी से प्रेम नगर के खाली प्लाट में डंप कर दिया था. अंकित रवि के शव को ठिकाने लगाने के लिए जा रहा था, उस दौरान उसकी तस्वीर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. यह पुलिस के लिए अहम सुराग बनी. इसकी मदद से पुलिस ने चंद घंटो में वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


आरोपी बाइक खरीदने को वापस मांग रहा था पैसा
आरोपी अंकित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन के दौरान मृतक को 77 हजार रुपये उधार दिए थे. रवि पैसा वापस देने के लिए मोहलत मांग रहा था. आरोपी को बाइक खरीदने का ऐसा जुन्नुन सवार था कि वह रवि को और मोहलत देने के मूड में नहीं था. इसको लेकर दोनों की एक कमरे में बहस हो गई. इसके बाद आरोपी ने रवि का सिर दीवार में मार दिया और खून निकलने लगा. इसके बाद उसने रवि की प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

नई दिल्ली: प्रेम नगर में एक शख्स ने तो उधार के रुपये वापस न देने पर दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. मामला राजधानी के रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया है.

प्रेम नगर में उधार की रकम वापस ना देने पर हत्या

प्रेम नगर इलाके में मिला था युवक का शव
मंगलवार सुबह प्रेम नगर इलाके के खाली प्लाट में पुलिस को एक बोरे में युवक का शव बरामद हुआ था. पूछताछ में पता चला कि शव रवि का है. वह सिलाई का काम करता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की. इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा.

deceased ravi
मृतक रवि

ये भी पढे़ः जसोला विहारः लूट, हत्या और चोरी के मामलों में वांछित पांच आरोपी गिरफ्तार

सिलाई का मास्टर है आरोपी

प्रेम नगर निवासी आरोपी अंकित उर्फ़ बिट्टू पेशे से सिलाई का मास्टर है. पुलिस के अनुसार अंकित ने साथ काम करने वाले रवि की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की. इसके बाद शव को प्लास्टिक बैग में पैक कर स्कूटी से प्रेम नगर के खाली प्लाट में डंप कर दिया था. अंकित रवि के शव को ठिकाने लगाने के लिए जा रहा था, उस दौरान उसकी तस्वीर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. यह पुलिस के लिए अहम सुराग बनी. इसकी मदद से पुलिस ने चंद घंटो में वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.


आरोपी बाइक खरीदने को वापस मांग रहा था पैसा
आरोपी अंकित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि लॉकडाउन के दौरान मृतक को 77 हजार रुपये उधार दिए थे. रवि पैसा वापस देने के लिए मोहलत मांग रहा था. आरोपी को बाइक खरीदने का ऐसा जुन्नुन सवार था कि वह रवि को और मोहलत देने के मूड में नहीं था. इसको लेकर दोनों की एक कमरे में बहस हो गई. इसके बाद आरोपी ने रवि का सिर दीवार में मार दिया और खून निकलने लगा. इसके बाद उसने रवि की प्लास्टिक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.