नई दिल्ली: 24 घंटे के भीतर पीसीआर ने दो अलग-अलग जगहों पर दो लड़कियों की जान बचाई. सफदरजंग एनक्लेव स्थित डियर पार्क में जहां उन्होंने एक लड़की को खुदकुशी करने से रोका तो वहीं हैदरपुर नहर में डूब रही लड़की को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई. इसके अलावा कंझावला से भारी मात्रा में अवैध शराब भी पीसीआर ने पकड़ी है.
डीसीपी शरत सिन्हा ने दी जानकारी
डीसीपी शरत सिन्हा के अनुसार सुबह के समय पीसीआर में तैनात हवलदार विनोद और सिपाही सुभाष को कॉल मिली कि सफदरजंग एनक्लेव डियर पार्क में एक लड़की खुदकुशी कर रही है. कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि इस लड़की ने उसे फोन पर यह जानकारी दी है. वह खुद पंजाबी बाग में था और मौके पर नहीं पहुंच सकता. पीसीआर वैन तुरंत पार्क में पहुंची और लड़की की तलाश शुरू की. वहां उन्होंने एक लड़की को देखा जो झील की तरफ घूर रही थी. उन्होंने इस लड़की को समझा कर उसे झील में कूदने से रोक लिया. उसने बताया कि उसका परिवार नहीं है और वह खुदकुशी करना चाह रही थी. उसे लोकल पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
नहर में डूब रही युवती को बचाया
दूसरे मामले में रात के समय पीसीआर में तैनात हवलदार कुलदीप, सिपाही अरविंद और कृष्ण को सूचना मिली कि हैदरपुर नहर में कोई डूब रहा है. वहां पहुंच कर पीसीआर की टीम ने देखा कि एक लड़की डूब रही है. पुलिसकर्मियों ने तुरंत एक रस्सी को नहर में फेंका और वहां मौजूद एक महिला की मदद से इस लड़की को बाहर निकाला. इस महिला द्वारा युवती को सीपीआर दिया गया और फिर उसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
टक्कर मार कर फरार गाड़ी बरामद
तीसरे मामले में रात के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई भुजवीर और सिपाही नरेंद्र कालिंदी पुलिया के पास गश्त कर रहे थे. उसी दौरान एक बाइक सवार उनके पास आया और बताया कि एक सफारी गाड़ी ई रिक्शा को टक्कर मारकर दल्लूपुरा की तरफ फरार हो गई है.
घायलों को एलबीएस अस्पताल ले जाया गया है. पीसीआर ने तुरंत इस गाड़ी का पीछा शुरू किया. उन्होंने दल्लूपुरा इलाके में इस गाड़ी को पकड़ लिया जब वह नोएडा की तरफ जा रही थी. लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा. यह गाड़ी न्यू अशोक नगर पुलिस के हवाले कर दी गई है. इस घटना में 4 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है.
कार से बरामद हुई अवैध शराब
चौथे मामले में रात के समय पीसीआर की प्रखर वैन में तैनात हवलदार मुकेश कुमार, सिपाही मोहित और हवलदार जगत सावदा गांव में मौजूद थे. उन्होंने एक एसेंट कार को तेज रफ्तार से जाते हुए देखा. चालक ने जैसे ही उन्हें देखा उसने रफ्तार और बढ़ा दी. इसके चलते उन्हें शक हुआ और उन्होंने इस गाड़ी का पीछा शुरू किया. गौशाला के पास गाड़ी को रोकने में वह कामयाब रहे. चालक खुद को घिरा हुआ महसूस कर गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. गाड़ी की तलाशी में 38 पेटी अवैध शराब और 15 पेटी बीयर बरामद हुई. इसे कंझावला पुलिस को सौंप दिया गया है जिन्होंने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.