ETV Bharat / jagte-raho

परिवार से बिछड़े बच्चे को पीसीआर कर्मियों ने मिलाया - जाफराबाद में पीसीआर कर्मियों ने खोए बच्चे को ढूंढा

जाफराबाद में चार साल के बच्चे को पीसीआर कर्मियों ने परिजनों से मिलाया. वह घर से भटक कर डेढ़ किलोमीटर दूर निकल गया था. पीसीआर कर्मियों ने महज चार घंटे में बच्चे के परिजनों को तलाश निकाला.

PCR personnel found liost child in Zafarabad
परिवार से बिछड़े बच्चे को पीसीआर कर्मियों ने मिलाया
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:38 PM IST

नई दिल्लीः जाफराबाद थाना क्षेत्र में खेलते हुए चार साल का बच्चा डेढ़ किलोमीटर दूर निकल गया. बच्चे के ना मिलने पर परिवार वाले परेशान हो गए. एक शख्स ने अकेले बच्चे को देखा, तो पीसीआर को सौंप दिया. पीसीआर कर्मियों ने महज चार घंटे में बच्चे के परिजनों को तलाशकर मिला दिया.

पता भी नहीं बता पा रहा था बच्चा
डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, दोपहर के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई कुलबीर और सिपाही प्रमोद बेस पर मौजूद थे. इस दौरान शिव विहार का रहने वाला राजेश पास आया और चार साल के बच्चे को उन्हें सौंप दिया. पूछने पर राजेश ने बताया कि बच्चा मौजपुर चौक के पास अकेला घूम रहा था. वह पता भी नहीं बता पा रहा है पीसीआर कर्मियों ने सबसे पहले बच्चे के परिजनों को तलाशना शुरू किया. जब उनका कुछ पता नहीं चला, तो बच्चे को गाड़ी में बिठाकर आसपास अनाउंसमेंट करते हुए परिवार की तलाश शुरू की गई.

परिजनों को वापस मिला बच्चा
पीसीआर की टीम जब विजय पार्क इलाके में पहुंची, तो बच्चे के परिजन पीसीआर वैन के पास पहुंचे. उन्होंने बच्चे की पहचान बेटे के रूप में की. बच्चे ने भी बताया कि यह उसके परिजन हैं. इसकी जानकारी जाफराबाद थाना पुलिस को दे दी गई. इसके लिए परिवार वालों ने पीसीआर के पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया.

नई दिल्लीः जाफराबाद थाना क्षेत्र में खेलते हुए चार साल का बच्चा डेढ़ किलोमीटर दूर निकल गया. बच्चे के ना मिलने पर परिवार वाले परेशान हो गए. एक शख्स ने अकेले बच्चे को देखा, तो पीसीआर को सौंप दिया. पीसीआर कर्मियों ने महज चार घंटे में बच्चे के परिजनों को तलाशकर मिला दिया.

पता भी नहीं बता पा रहा था बच्चा
डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, दोपहर के समय पीसीआर वैन में तैनात एएसआई कुलबीर और सिपाही प्रमोद बेस पर मौजूद थे. इस दौरान शिव विहार का रहने वाला राजेश पास आया और चार साल के बच्चे को उन्हें सौंप दिया. पूछने पर राजेश ने बताया कि बच्चा मौजपुर चौक के पास अकेला घूम रहा था. वह पता भी नहीं बता पा रहा है पीसीआर कर्मियों ने सबसे पहले बच्चे के परिजनों को तलाशना शुरू किया. जब उनका कुछ पता नहीं चला, तो बच्चे को गाड़ी में बिठाकर आसपास अनाउंसमेंट करते हुए परिवार की तलाश शुरू की गई.

परिजनों को वापस मिला बच्चा
पीसीआर की टीम जब विजय पार्क इलाके में पहुंची, तो बच्चे के परिजन पीसीआर वैन के पास पहुंचे. उन्होंने बच्चे की पहचान बेटे के रूप में की. बच्चे ने भी बताया कि यह उसके परिजन हैं. इसकी जानकारी जाफराबाद थाना पुलिस को दे दी गई. इसके लिए परिवार वालों ने पीसीआर के पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.