नई दिल्ली: पटेल नगर चाकूबाजी में हुई छात्र शुभम श्रीवास्तव की हत्या की गुत्शी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबलिग आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसकी गर्लफ्रेंड को लेकर लोकेश से उसका झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े को सुलझाने के लिए मंगलवार को दोनों गुट रॉक गार्डन पहुंचे थे, जहां बात बढ़ने पर आरोपी ने चाकू से लोकेश, शुभम श्रीवास्तव और शुभम गुप्ता पर वार कर दिया. इस घटना में शुभम श्रीवास्तव की मौत हो गई थी. जबकि अन्य दोनों घायल हो गए थे. जो अभी अस्पताल में भर्ती हैं.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात पटेल नगर के रॉक गार्डन के समीप दो गुटों के बीच चाकूबाजी हुई थी. इस वारदात में 11वीं कक्षा के छात्र शुभम श्रीवास्तव की मौत हो गई थी, जबकि लोकेश और शुभम गुप्ता घायल हो गए थे. दोनों को उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लोकेश को आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर चाकू लगे हैं. उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इस बाबत हत्या का मामला पटेल नगर थाने में दर्ज किया गया है.
नाबालिग प्रेमी ने किया था खून
इस मामले की जांच पटेल नगर के एसएचओ रमेश लाम्बा की देखरेख में इंस्पेक्टर अजय करण शर्मा ने शुरू की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि वहां दो गुटों के बीच किसी प्रेम प्रसंग को लेकर झगड़ा हुआ था. इसमें एक तरफ से छह लड़के जबकि दूसरी तरफ से चार लड़के थे. इन चार लड़कों में से एक नाबालिग चाकू लेकर आया था. उसने ही झगड़ा होने पर चाकू निकालकर वार किया था. इनकी पहचान करने के बाद पुलिस टीम ने एक नाबालिग को पकड़ लिया है. वहीं तीन अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
लोकेश से था गर्लफ्रेंड को लेकर झगड़ा
नाबालिग प्रेमी ने पुलिस को बताया कि वह दसवीं कक्षा तक पढ़ा है. स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा से वह प्यार करता था. इस छात्रा से लोकेश पहले प्यार करता था. इस लड़की को लेकर दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका था. बीते 13 अगस्त को भी दोनों में झगड़ा हुआ. नाबालिग ने लोकेश को मिलने के लिए झील वाला पार्क, प्रसाद नगर बुलाया. वहां लोकेश नहीं आया. इसके बाद वह रॉक गार्डन के पास पहुंचे. लोकेश के साथ पांच लड़के थे जबकि नाबालिग के साथ तीन दोस्त थे. नाबालिग वहां चाकू लेकर पहुंचा था. बात बढ़ने पर उसने चाकू से तीन लोगों पर हमला कर दिया जिसमें से शुभम श्रीवास्तव की मौत हो गई थी.
बाल सुधार भेजा गया आरोपी
आरोपी नाबालिग की उम्र 17 वर्ष है. वह दसवीं कक्षा तक पढ़ा है. उसके पिता की मौत हो चुकी है. पुलिस ने शुक्रवार को उसे बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.