नई दिल्लीः स्पेशल स्टाफ की टीम ने हथियार सप्लाई करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार और एक बाइक भी जब्त की है. नई दिल्ली जिले के डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रोहित श्रीवास्तव के रूप में हुई है.
डीसीपी ने बताया कि आरोपी रामनगर दिल्ली का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को सूचना मिली थी कि रोहित नाम का एक व्यक्ति अवैध हथियार की डिलीवरी करने वाला है. जानकारी पाते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल जब्त की गई है.
पूछताछ कर रही दिल्ली पुलिस
आरोपी की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस ने आरोपी के घर से दो खाली मैगजीन और 41 जिंदा कारतूस और एक पिस्टल को बरामद किया है. साथ ही आरोपी के सहयोगी के घर से एक राइफल भी बरामद की गई है. फिलहाल आरोपी से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी और भी कई मामले का खुलासा कर सकता है.