नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस ने ड्रग तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि लगातार कोटला मुबारकपुर इलाके में बढ़ती ड्रग तस्करी को देखते हुए कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ विनय त्यागी ने एक पुलिस टीम का गठन किया, जिसमें एसआई नीरज, कॉन्स्टेबल यूनिस और नरेंद्र को शामिल किया गया.
पुलिसकर्मियों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की
पुलिस के मुताबिक कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक आरोपी ड्रग की सप्लाई करने के लिए इलाके में आएगा. मामले की जानकारी पाते ही कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस सक्रिय हो गई, तभी दिल्ली पुलिस को एक पिलंजी की तरफ से व्यक्ति संदिग्धावस्था में आता दिखाई दिया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से भागने की कोशिश करने लगा. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आखिरकार आरोपी को दौड़कर पकड़ लिया और आरोपी के कब्जे से 300 ग्राम चरस बरामद किया. साथ ही आरोपी की पहचान सुंदर प्रधान के रूप में कर लिया.
फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपी सुंदर प्रधान से लगातार कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपी के ऊपर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. उम्मीद है कि आरोपी सुंदर प्रधान पूछताछ के दौरान और भी कई बड़े मामले का खुलासा कर सकता है.