नई दिल्ली/नूंह: एसपी नरेंद्र बिजारनिया के दिशा निर्देश पर पुलिस ने लूट, हत्या, रेप के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सुरेंद्र सिंह डीएसपी तावडू ने बताया कि गत मार्च माह से सितंबर माह की अवधि के दौरान जिला में पुलिस के द्वारा 50 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनपर 500 रुपये से लेकर 75000 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके अतिरिक्त उपरोक्त अवधि के दौरान अवैध रूप से असला रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 55 मुकदमें दर्ज करके 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से एक पिस्तौल, दो मैगजीन पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
डीएसपी के मुताबिक एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस के द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करते हुए 24 मुकदमे दर्ज करके 42 आरोपी गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों से 1618 किलो 294 ग्राम गांजा पत्ती , 192700 प्रतिबंधित सिरप , 26000 नशीली गोलियां और दो किलो 400 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब की तस्करी करने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 114 मुकदमे दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जिनसे 15753 बोतल देसी शराब , 24907 बोतल अंग्रेजी शराब , 1016 बोतल बियर , 206 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है. वहीं जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस के द्वारा जुआ , सट्टा , खेलने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करके आरोपी गिरफ्तार किया गया है. इसके अतिरिक्त जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के द्वारा जारी दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1999 में व्हीकल जब्त की है और 11570 वाहनों के चालान किया है.
उन्होंने कहा कि एसपी नरेंद्र बिजारनिया के द्वारा नूंह जिले की आम जनता से अपील की गई कि यदि उन्हें अपने इलाकों में अवैध रूप से जुआ , सट्टा , नशा तस्करी , अवैध असला और अन्य किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो तुरंत संबंधित थाना में सूचित करें. उन्होंने कहा कि कोरोना को देखते हुए बिना किसी कारण के घरों से बाहर ना निकलें.