नई दिल्ली/नोएडा: जेल से पैरोल पर छूटने वाले शातिर वाहन चोरों को नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने सहारा कट के पास से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से गाजियाबाद के खोड़ा से चोरी की गई मोटरसाइकिल होंडा साइन बरामद हुई है.
बता दें कि इस गैंग में सद्दाम एक ऐसा मास्टरमाइंड है, जो 15 मिनट के अंदर मास्टर चाभी बनाने का काम करता है और गाड़ी कैसी भी हो सद्दाम 15 मिनट में मास्टर चाभी तैयार कर देता है और पल भर में उसके साथी गाड़ी को लेकर रफूचक्कर हो जाता था.
चोरी की बाइक के साथ 3 गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस द्वारा ने चोरों की पहचान सद्दाम, रिजवान और अतीक उर्फ जगदीश को सहारा कट के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस इनके खिलाफ धारा 414/482 थाना फेस-3 द्वारा कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया है.
पुलिस का कहना
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गए चोरों के संबंध में थाना फेस थर्ड के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि तीनों ही आरोपी शातिर वाहन चोर हैं, इनके द्वारा कई चोरी की वारदातें की गई है. जो पूर्व में वाहन चोरी में ही है जेल जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि चोरों ने पैरोल पर छूटने के बाद फिर वाहन चोरी का काम शुरू कर दिया. फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.