नई दिल्ली/नोएडा: धोखाधडी कर परीक्षा में आवेदकों की जगह खुद के सॉल्वर बैठाकर दिल्ली पुलिस व अन्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिसमें दो अभियुक्त दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल हैं. जिनके कब्जे कुल 2 लाख 10 हजार रुपये व स्कार्पियों, ब्रेजा, रेनो क्विड व दो वर्दी दिल्ली पुलिस की, 11 मोबाइल फोन व फर्जी कागजात बरामद हुए है. वहीं कुछ आरोपी गृह मंत्रालय सहित अन्य विभाग से जुड़े हुए हैं.
फर्जी तरीके से परीक्षा और सॉल्वर अवेलेबल कराने वाली गैंग के 9 लोगों की गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था लव कुमार ने बताया कि इस गैंग के जहां 9 लोग गिरफ्तार है. वहीं कुछ अन्य लोगों के भी शामिल होने की सूचना है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इन लोगों द्वारा फर्जी तरीके से काफी लोगों को नौकरी दिलाने का काम किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. पकड़े गए आरोपियो के खिलाफ धारा, 420, 467, 468, 120बी, 34 आईपीसी और 6/10, 3/9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है.