नई दिल्ली/नोएडा: जिले के थाना फेस 3 पुलिस ने क्षेत्र के छिजारसी के पास से एक ऐसे बदमाश को पकड़ा है, जो पहले कई संगीन मामलों में जेल जा चुका है. जिसके ऊपर गुंडा एक्ट से लेकर एनडीपीएस और लूट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के पास से एक चाकू बरामद किया है. जिसका नाम शिवम मेरठिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की है. आरोपी इससे पूर्व कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुका है.
पुलिस का क्या है कहना
चाकू के साथ पकड़े गए आरोपी के संबंध में थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह का कहना है कि पकड़ा गया आरोपी काफी शातिर किस्म का बदमाश है. यह कई बार संगीन मामलों में जेल जा चुका है और इसके ऊपर गुंडा एक्ट लगा हुआ है. इस बार यह किसी वारदात को अंजाम देने जा रहा था, इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान इसको गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ कर रही है.