ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: फिल्मी स्टाइल में 6 लोगों ने प्रोपर्टी डीलर पर बरसाई थी गोलियां, पुलिस ने दबोचा - sec 5 firing case

दो गाड़ियों में सवार होकर 6 लोग हरौला में हो रही एक शादी समारोह में शामिल होने आए राम कुमार गिरी के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Noida police arrested 3 crook who involved in sec 5 firing case
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 6:16 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 5 स्थित हरौला में गोली चलाने के मामले में 3 आरोपियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला सेक्टर 20 थाना क्षेत्र का है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

ये है मामला

28 फरवरी को नोएडा सेक्टर 5 स्थित हरौला में 2 गाड़ियों में सवार 6 लोगों ने एक व्यक्ति पर पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. जिसमें शादी समारोह में आया व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले की जांच करते, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीन आरोपी अभी फरार हैं, इसके साथ ही उस पिस्टल और दोनों कारों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया, जो घटना में प्रयोग की गई थी.

गोली मारने की घटना

इस फायरिंग में रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मौके से गोली मारने वाले सभी आरोपी फरार हो गए थे. पीड़ित द्वारा इस संबंध में चारों को नामजद और करीब 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए, इस मामले में शेखर, कुनाल उर्फ लालू डेढ़ा और हिमांशु उर्फ रिंकू दिल्ली निवासी को गिरफ्तार किया है. और इनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर और एक स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ ही घटना में प्रयोग की गई अवैध पिस्टल भी बरामद किया है. पुलिस ने जहां तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं इस घटना से जुड़े तीन अन्य आरोपी अजमल, कपिल और कपिल का साथी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश करने में लगी हुई है.

'गोली मारने का कारण'

रामकुमार को गोली मारने का कारण प्रॉपर्टी डीलिंग के वर्चस्व को लेकर बताया जा रहा था, साथ ही पुरानी रंजिश दोनों पक्षों में पहले से चली आ रही थी. गोली मारने और गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस का कहना है कि जहां तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं फरार तीन अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 147, 148, 149 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

नई दिल्ली/नोएडा: सेक्टर 5 स्थित हरौला में गोली चलाने के मामले में 3 आरोपियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला सेक्टर 20 थाना क्षेत्र का है.

तीन आरोपी गिरफ्तार

ये है मामला

28 फरवरी को नोएडा सेक्टर 5 स्थित हरौला में 2 गाड़ियों में सवार 6 लोगों ने एक व्यक्ति पर पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी. जिसमें शादी समारोह में आया व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसे एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने इस मामले की जांच करते, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीन आरोपी अभी फरार हैं, इसके साथ ही उस पिस्टल और दोनों कारों को भी पुलिस ने बरामद कर लिया, जो घटना में प्रयोग की गई थी.

गोली मारने की घटना

इस फायरिंग में रामकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जिन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं मौके से गोली मारने वाले सभी आरोपी फरार हो गए थे. पीड़ित द्वारा इस संबंध में चारों को नामजद और करीब 5 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच करते हुए, इस मामले में शेखर, कुनाल उर्फ लालू डेढ़ा और हिमांशु उर्फ रिंकू दिल्ली निवासी को गिरफ्तार किया है. और इनके पास से एक स्विफ्ट डिजायर और एक स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ ही घटना में प्रयोग की गई अवैध पिस्टल भी बरामद किया है. पुलिस ने जहां तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं इस घटना से जुड़े तीन अन्य आरोपी अजमल, कपिल और कपिल का साथी अभी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश करने में लगी हुई है.

'गोली मारने का कारण'

रामकुमार को गोली मारने का कारण प्रॉपर्टी डीलिंग के वर्चस्व को लेकर बताया जा रहा था, साथ ही पुरानी रंजिश दोनों पक्षों में पहले से चली आ रही थी. गोली मारने और गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस का कहना है कि जहां तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. वहीं फरार तीन अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. साथ ही पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर धारा 147, 148, 149 और 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.