नई दिल्ली/नोएडा: परिवारिक रिश्ते को तार-तार करने वाली एक वारदात नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सरफाबाद से आई है. जहां सगे चचेरे भाई ने 2 साल के मासूम बच्चे का अपहरण अपने साथियों के साथ मिलकर कर लिया. जिसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने 1 घंटे के अंदर ही बच्चे को बरामद कर लिया था. इस मामले में आरोपी फरार हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने गुरूवार के दिन गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानिए क्या था पूरा मामला
बता दें कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 73 स्थित सरफाबाद गांव से 28 जुलाई को संदीप यादव नाम के शख्स के 2 वर्ष के बच्चे का अपहरण उस समय कर लिया गया, जिस समय वह घर के बाहर खेल रहा था. जिसके कुछ ही देर बाद बच्चे के पिता के मोबाइल पर अज्ञात नंबर से फोन आया कि ज्यादा होशियारी की तो हम बच्चे को काट कर फेंक देंगे. इस सूचना पर बच्चे के पिता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने नंबर को ट्रेस करते हुए बच्चे को थाना क्षेत्र के सेक्टर 72 स्थित पार्क से बरामद कर लिया. वहीं पुलिस को देखकर बदमाश फरार हो गए थे.
इस मामले की पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि बच्चे के पिता के सगे भतीजे ने ही पूरी घटना को अंजाम दिया था. इस घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी पीयूष यादव को गिरफ्तार किया है, वहीं उसके एक साथी जुबेर को भी गिरफ्तार किया है. इस घटना में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. आरोपियों के पीड़ित से फिरौती की रकम मांगने से पूर्व ही मामले का खुलासा हो गया.
अपर पुलिस आयुक्त का क्या है कहना
बच्चे के अपहरण और आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में अपर पुलिस आयुक्त श्रीपर्णा गांगुली ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने पहली बार किसी वारदात को अंजाम दिया है. इनके जरिए बच्चे के पिता से एक से डेढ़ लाख रुपये फिरौती की मांग करने का उद्देश्य था. लेकिन फिरौती की रकम मांगने से पूर्व ही पुलिस की कार्रवाई से घबराकर ये लोगों बच्चे को पार्क में छोड़कर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए त्वरित कार्रवाई के तहत मुख्य आरोपी सहित दो लोगों की गिरफ्तारी की है. वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. इन आरोपियों के खिलाफ धारा 364/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. इसके साथ ही गिरफ्तार करने वाली टीम के सराहनीय कार्य को देखते हुए पुलिस कमिश्नर की तरफ से 50 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.