नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज 2 पुलिस ने एक व्यक्ति की 29 जुलाई को हुई हत्या के मामले में खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 80 के पास से गिरफ्तार किया है. वहीं हत्या में साथ देने वाले एक आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.
थाना फेज 2 पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को मृतक की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर मृतक की हत्या के समय आरोपिोयं के पहने गये कपड़े और अभियुक्त का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार
बता दें कि 29 जुलाई को ककराला में थाना फेज 2 निवासी नबाबुद्दीन उर्फ बब्लू लापता हो गया था. इस सम्बंध में 3 अगस्त को मृतक के भाई ने थाना फेज 2 में अपने भाई की हत्या के सम्बंध में 4 नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था. जिसमें बुधवार को घटना मे शामिल एक अन्य अभियुक्त रहीस उर्फ पहाड़ी को गिरफ्तार किया गया था. वही मुखबिर की सूचना पर मुकदमे में नामजद अभियुक्तगण इमरान और साबिर को मंगोलिया कम्पनी सैक्टर 80 के पास से गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से मृतक की हत्या कर ली गयी उसकी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया.
अभियुक्त इमरान की निशानदेही पर घटनास्थल के पास से मृतक की हत्या के समय पहनी गयी खून लगी शर्ट तथा स्वयं का मोबाइल फोन, दो टूटे हुये सिम कार्ड बरामद किए गए. अभियुक्त साबिर की निशानदेही पर भी आगरबस्ती स्थित कमरे के बाहर से मृतक की हत्या के बाद उसके शव को गटर में डालते समय पहने गये लोवर, शर्ट बरामद किेए.
थाना फेस 2 के प्रभारी का बयान
29 जुलाई को हुई हत्या के संबंध में पीड़ित परिवार ने 3 अगस्त को नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. जिसकी जांच करते हुए थाना फेज 2 पुलिस ने बुधवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं इस मामले की जांच करते हुए वांछित चल रहे 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जिस के संबंध में जानकारी देते हुए थाना फेज 2 के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी कहीं भागने की फिराक में थे. जिसकी सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई और इन्हें थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कपड़े और मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया. दोनों ही आरोपियों को संबंधित धाराओं में दर्ज मामले में जेल भेज दिया गया है.