नई दिल्लीः निहाल विहार थाना इलाके में अपनी पत्नी और दोनों बच्चों का मर्डर करने वाले आरोपी गगनदीप को निहाल विहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते रविवार को हुए पति पत्नी के बीच झगड़ा होने के बाद गगनदीप ने पत्नी, 9 साल के बेटे और 5 साल की बेटी को मौत के घाट उतार दिया था.
आउटर जिले के एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा के अनुसार पुलिस को इस ट्रिपल मर्डर के बारे तब पता चला, जब मृतक महिला अपनी मायके वालों का फोन नहीं उठा रही थी. फोन न उठाने पर जब मृतक महिला के पिता उसे देखने आए, तो वह घर के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गए. खून से लथपथ उनकी बेटी और बेटी के बच्चो के शव पड़े हुए थे. उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया.
हथौड़े से सर पर किया था वार
इस मामले में एसीपी वीरेंद्र कादयान की देखरेख में एसएचओ महावीर सिंह, इंस्पेक्टर जितेंद्र डागर, सब इंसेक्टर नवनीत, ट्रेनी सब इंसपेक्टर अंकुर, कॉन्स्टेबल अमित और विनोद की टीम ने आरोपी को पकड़ने में सफल रही. आरोपी गगन ने हथौड़े से पत्नी और बच्चों के सर पर वार कर उनकी हत्या की थी, जिसके बाद से वह फरार था.
पत्नी पर करता था शक
आरोपी गगनदीप से पूछताछ में पता चला की वह पत्नी पर शक करता था. किसी से वह फोन पर हंसकर बात भी कर लेती थी, तो इसे अच्छा नहीं लगता था. और इसके शक का अंत तीन हत्या का अंजाम निकला.