नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व जिला के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने हत्या कोशिश के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दाऊद कमल, फैसल आतिफ अजीज और फहद के रुप में हुई है. तीनों आरोपी दिल्ली के जाकिर नगर इलाके के रहने वाले है.
दक्षिण पूर्व जिला के डीसीपी आर.पी. मीणा ने बताया कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी. जिसमे बताया गया कि एक युवक पर कुछ लोगों ने फायरिंग की है. इस सूचना पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि घायल उमर अली खान को पहले ही उनको होली फैमिली अस्पताल भेज दिया गया था.
ये भी पढ़े:-द्वारका: हत्या की कोशिश मामले में आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
पूछताछ में घायल ने आरोप लगाया कि आरोपी दाऊद ने उसे न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बुलाया. वह वहां पहुंचा और देखा कि आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ था, जहां उनके बीच कुछ बहस हुई. इसी दौरान आरोपी दाऊद ने उस पर पिस्तौल तान दी और फायर कर दिया. जिसमें पीड़ीत घायल हो गया.
फायरिंग के बाद उनके सहयोगी आतिफ अजिया,फहद और एक अज्ञात ने उनकी पिस्तौल से फायर किया. फायरिंग के बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एसएचओ सुमन कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू की. इसी मामले को सुलझाते हुए पुलिस टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.