ETV Bharat / jagte-raho

नई दिल्ली रेलवे पुलिस ने रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाला 10.5 kg ड्रग्स पकड़ा - रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाला ड्रग्स ई दिल्ली रेलवे स्टेशन

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातर बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में नई दिल्ली रेलवे पुलिस ने रेव पार्टी में इस्तेमाल होने ड्रग्स के साथ एक नाईजीरियन नागरिक और भारतीय मूल की एक महिला को गिरफ्तार किया है.

New Delhi Railway Police caught 10.5 kg of drugs used in rave party
नई दिल्ली रेलवे पुलिस
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:12 AM IST

नई दिल्ली: रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाली साढ़े दस किलो ड्रग्स पकड़ी गई है. जिसकी अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ कीमत है. इस सिलसिले में पुलिस ने एक नाईजीरियन नागरिक और भारतीय मूल की एक महिला को अरेस्ट किया है. इन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया.

रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाला साढ़े दस किलो ड्रग्स पकड़ा

ड्रग्स को किया जब्त

रेलवे पुलिस के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसएचओ सतीश राणा के नेतृत्व में बनी टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाईजीरियन की पहचान चालीस वर्षीय चीमा वीटालिस और पच्चीस वर्षीय श्रीमती के तौर पर हुई. इनके पास से जब्त की गई ड्रग्स बेंगलुरु, कनार्टक में नए साल के लिए होने वाली रेव पार्टी के लिए सप्लाई की जानी थी. इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है. 8 दिसंबर को दोनों बेंगलुरु जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे, तभी संदेह होने पर इन दोनों को पकड़ा गया. जिसमें इनके बैग की तलाशी ली गई, तो बैग के अंदर छोटी पॉलिथीन बैग में यह नशीला पदार्थं मिला.

आरोपियों से की जा रही पूछताछ

जिसके बाद नारकोटिक टीम को बुलाकर इसे चैक कराया गया, जो कि रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाली ड्रग्स निकली. विदेशी नागरिक ने पूछताछ में बताया वह आठ साल पहले भारत आया था. यहां वह अलग अलग राज्यों में ठहरा. 4 साल पहले वह तमिलनाडू गया था, जहां वह इस महिला के संपर्क में आकर दोस्त बन गया था.

नई दिल्ली: रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाली साढ़े दस किलो ड्रग्स पकड़ी गई है. जिसकी अर्न्तराष्ट्रीय बाजार में दस करोड़ कीमत है. इस सिलसिले में पुलिस ने एक नाईजीरियन नागरिक और भारतीय मूल की एक महिला को अरेस्ट किया है. इन्हें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया.

रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाला साढ़े दस किलो ड्रग्स पकड़ा

ड्रग्स को किया जब्त

रेलवे पुलिस के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एसएचओ सतीश राणा के नेतृत्व में बनी टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है. आरोपी नाईजीरियन की पहचान चालीस वर्षीय चीमा वीटालिस और पच्चीस वर्षीय श्रीमती के तौर पर हुई. इनके पास से जब्त की गई ड्रग्स बेंगलुरु, कनार्टक में नए साल के लिए होने वाली रेव पार्टी के लिए सप्लाई की जानी थी. इन दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है. 8 दिसंबर को दोनों बेंगलुरु जाने के लिए ट्रेन पकड़ने वाले थे, तभी संदेह होने पर इन दोनों को पकड़ा गया. जिसमें इनके बैग की तलाशी ली गई, तो बैग के अंदर छोटी पॉलिथीन बैग में यह नशीला पदार्थं मिला.

आरोपियों से की जा रही पूछताछ

जिसके बाद नारकोटिक टीम को बुलाकर इसे चैक कराया गया, जो कि रेव पार्टी में इस्तेमाल होने वाली ड्रग्स निकली. विदेशी नागरिक ने पूछताछ में बताया वह आठ साल पहले भारत आया था. यहां वह अलग अलग राज्यों में ठहरा. 4 साल पहले वह तमिलनाडू गया था, जहां वह इस महिला के संपर्क में आकर दोस्त बन गया था.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.