नई दिल्ली: नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने गाड़ी टकराने के बाद हुए झगड़े में फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया है. आरोपी की पहचान नसीम और चाहत के रूप में की गई है. जबकि, एक आरोपी भागने में सफल रहा.
शिकायतकर्ता के बाइक के आगे आ गया था एक आरोपी
शिकायतकर्ता ने नेब सराय थाने में पीसीआर कॉल करते हुए बताया कि अचानक एक लड़का उनकी बाइक के सामने आ गया. उसने ब्रेक लगाए और वह गिर गया. बाद में वह लड़का दो अन्य साथियों के साथ आया और शिकायतकर्ता से झगड़ा शुरू कर दिया. इसके बाद हाथापाई करते हुए पिस्तौल से धमकाते हुए फायरिंग कर दी. सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी भागने में सफल हुआ.
ये भी पढ़ेः साउथ दिल्ली : महिला से बैग छीनकर भाग रहे आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
संगम विहार के हैं आरोपी
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि कुछ बात को लेकर दोनों पार्टियों में झगड़ा हो गया. इस दौरान आरोपी के अन्य साथी ने फायर कर दिया, लेकिन शिकायतकर्ता गोली से बाल-बाल बच गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपी संगम विहार क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.