नई दिल्ली: नजफगढ़ थाने की पुलिस टीम ने एक फैक्ट्री में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक लैपटॉप और एक एलईडी टीवी बरामद की है. इसकी पहचान कुलदीप के रूप में हुई है, जो जय विहार का रहने वाला है.
फैक्ट्री का ताला तोड़कर की थी चोरी
पुलिस के अनुसार, पीड़ित विनोद कुमार ने अपनी फैक्ट्री में चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उसने बताया कि चोर उसकी फैक्ट्री का ताला तोड़कर लैपटॉप, आईपैड, एलईडी टीवी और ₹60000 चुरा ले गए थे. नजफगढ़ थाना एसएचओ की देख-रेख में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की ली मदद
पुलिस टीम ने फैक्ट्री के आसपास लगे 30 सीसीटीवी कैमरो की फुटेज को खंगाला और फिर दो आरोपियों की पहचान की. जिसमें से एक को पुलिस ने धर दबोचा, जिसके पास से लैपटॉप और एलइडी टीवी बरामद की गई.
दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
पूछताछ में उसने बताया कि उसने अपने साथी सुनील उर्फ बिल्लू के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस टीम वारदात में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है. जिससे बाकी का सामान भी बरामद किया जा सके.