ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: लॉकडाउन में बेरोजगारों से लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार - ghaziabad crime news

गाजियाबाद के मसूरी थाना पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी लोगों को रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी किया करता था. पुलिस ने उसके पास से रेलवे के फर्जी आईकार्ड, मोहरें और फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किया है.

Mussoorie police arrested a fraudster of millions from unemployed people during lockdown in Ghaziabad
मसूरी पुलिस
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर आरोपी उन्हें झांसा देकर लाखो की ठगी कर चुका है. आरोपी का नाम राजकुमार शर्मा है, जो फरीदाबाद का रहने वाला है. आरोपी राजकुमार से रेलवे के फर्जी आईकार्ड , मोहरें और फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किए गए हैं. आरोपी राजकुमार खुद को रेलवे का विजिलेंस अफसर बताया करता था. जिससे लोग उसके झांसे में आ जाते थे और अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते थे.

Mussoorie police arrested a fraudster of millions from unemployed people during lockdown in Ghaziabad
फर्जी आईकार्ड

मसूरी के युवक की शिकायत पर पकड़ा गया आरोपी

डीएसपी धर्मेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मसूरी थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी. एक युवक ने आरोप लगाया था कि उससे आरोपी राजकुमार शर्मा ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने कई लोगों के साथ इस तरह की ठगी को अंजाम दिया था. पुलिस अब बाकी पीड़ितों की भी तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि पीड़ितों ने अलग-अलग थाने में शिकायत दर्ज कराई होगी, आरोपी ने संभावित तौर पर अलग-अलग लोगों को अपने अलग-अलग नाम बताए थे.

फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
बेरोजगार है मुख्य टारगेटलॉकडाउन में बढ़ी बेरोजगारी के बाद ठगों के टारगेट पर मुख्य रूप से बेरोजगार युवक आ गए हैं. क्योंकि इस समय उन लोगों को नौकरी की सबसे ज्यादा जरूरत है. लेकिन ध्यान देने की जरूरत है कि अगर नौकरी लगवाने के नाम पर कोई आपसे रुपये मांग रहा है, तो वह ठग होगा. क्योंकि कोई भी बड़ी कंपनी किसी भी नौकरी को देने के एवज में रुपये नहीं मांगती है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर आरोपी उन्हें झांसा देकर लाखो की ठगी कर चुका है. आरोपी का नाम राजकुमार शर्मा है, जो फरीदाबाद का रहने वाला है. आरोपी राजकुमार से रेलवे के फर्जी आईकार्ड , मोहरें और फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किए गए हैं. आरोपी राजकुमार खुद को रेलवे का विजिलेंस अफसर बताया करता था. जिससे लोग उसके झांसे में आ जाते थे और अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते थे.

Mussoorie police arrested a fraudster of millions from unemployed people during lockdown in Ghaziabad
फर्जी आईकार्ड

मसूरी के युवक की शिकायत पर पकड़ा गया आरोपी

डीएसपी धर्मेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मसूरी थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी. एक युवक ने आरोप लगाया था कि उससे आरोपी राजकुमार शर्मा ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने कई लोगों के साथ इस तरह की ठगी को अंजाम दिया था. पुलिस अब बाकी पीड़ितों की भी तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि पीड़ितों ने अलग-अलग थाने में शिकायत दर्ज कराई होगी, आरोपी ने संभावित तौर पर अलग-अलग लोगों को अपने अलग-अलग नाम बताए थे.

फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
बेरोजगार है मुख्य टारगेटलॉकडाउन में बढ़ी बेरोजगारी के बाद ठगों के टारगेट पर मुख्य रूप से बेरोजगार युवक आ गए हैं. क्योंकि इस समय उन लोगों को नौकरी की सबसे ज्यादा जरूरत है. लेकिन ध्यान देने की जरूरत है कि अगर नौकरी लगवाने के नाम पर कोई आपसे रुपये मांग रहा है, तो वह ठग होगा. क्योंकि कोई भी बड़ी कंपनी किसी भी नौकरी को देने के एवज में रुपये नहीं मांगती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.