नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद की मसूरी पुलिस ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. लॉकडाउन में लोगों की मजबूरी का फायदा उठा कर आरोपी उन्हें झांसा देकर लाखो की ठगी कर चुका है. आरोपी का नाम राजकुमार शर्मा है, जो फरीदाबाद का रहने वाला है. आरोपी राजकुमार से रेलवे के फर्जी आईकार्ड , मोहरें और फर्जी नियुक्ति पत्र बरामद किए गए हैं. आरोपी राजकुमार खुद को रेलवे का विजिलेंस अफसर बताया करता था. जिससे लोग उसके झांसे में आ जाते थे और अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते थे.
मसूरी के युवक की शिकायत पर पकड़ा गया आरोपी
डीएसपी धर्मेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ मसूरी थाने में एक शिकायत दर्ज की गई थी. एक युवक ने आरोप लगाया था कि उससे आरोपी राजकुमार शर्मा ने रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की है. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसने कई लोगों के साथ इस तरह की ठगी को अंजाम दिया था. पुलिस अब बाकी पीड़ितों की भी तलाश कर रही है. माना जा रहा है कि पीड़ितों ने अलग-अलग थाने में शिकायत दर्ज कराई होगी, आरोपी ने संभावित तौर पर अलग-अलग लोगों को अपने अलग-अलग नाम बताए थे.