नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने नए साल पर शराब के तस्करों की बड़ी साजिश नाकाम कर दी. बता दें कि मसूरी इलाके में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी रोकी, जिसमें अवैध शराब भरी हुई थी. गाड़ी से करीब सवा लाख रुपये कीमत की अवैध शराब को पुलिस ने बरामद की. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि नए साल पर शराब की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ जाती है. इसी का फायदा उठाने के लिए अवैध रूप से शराब लाई जा रही थी.
कब पकड़ी जाएगी बड़ी मछली
अवैध शराब के इस धंधे में अब तक सैकड़ों गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और करोड़ों रुपये की शराब पकड़ी जा चुकी है. लेकिन फिर भी यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सवाल यह उठता है कि इस धंधे की बड़ी मछली आखिर कब पुलिस के शिकंजे में आएगी. क्योंकि हर बार पकड़े जाने वाले तस्कर या तो गाड़ी चलाने वाले ड्राइवर या हेल्पर होते हैं या फिर इस खेल की छोटी मछली होते हैं. लेकिन जड़ से तस्करी की वारदातें खत्म तभी होंगी, जब तस्करी का मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त में आएगा.