नई दिल्ली: राजधानी की बिंदापुर पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है और इसके पास से तीन मोबाइल फोन और एक स्कूटी बरामद की गई है. जो चोरी की वारदातों को भी अंजाम दिया करता था.
इस बारे में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि बिंदापुर थाने में मोबाइल स्नैचिंग का मामला दर्ज करवाया गया था. जिसके बाद एएसआई महिपाल, सुरेश, हेड कॉन्स्टेबल राज सिंह, रामकिशन, कॉन्स्टेबल सुनील और बाबूराम ने मामले की छानबीन शुरू की और लोकल इनफॉर्मर से मिली सूचना के आधार पर मोबाइल स्नैचिंग करने वाले बदमाश को धर दबोचा.
तीन मोबाइल फोन और चोरी की स्कूटी बरामद
पूछताछ में बदमाश ने बताया कि उसका नाम शाहिद है और वह उत्तम नगर की जे.जे कॉलोनी का रहने वाला है. इसके पास से पीड़ित से छीने गए मोबाइल के साथ चोरी के दो अन्य मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद की गई, जो इसने बिंदापुर इलाके से ही चुराई थी. इसके बाद पुलिस आगे की छानबीन कर रही है