नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गुमशुदा हुई महिला की पहचान करके, उसे सकुशल बरामद करने में सफलता हासिल की है.
20 हजार का इनाम रखा गया था
वहीं इस मामले को लेकर साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक ऐसे गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद किया है. जो कुछ समय पहले जेजे कैंप तिगड़ी से गायब हो गई थी और पुलिस हेडक्वार्टर की तरफ से कहा गया था कि जो भी गुमशुदा महिला की जानकारी देगा उसे 20 हजार का इनाम दिया जाएगा.
आखिरकार स्पेशल स्टाफ की टीम ने इनपुट के आधार पर जयपुर राजस्थान से बच्ची को सकुशल बरामद किया. साथ ही पुलिस ने लापता महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया है.