ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा में दबंगों के हौसले बुलंद, टोकने पर गार्ड को पीटा - दबंगों के हौसले

सोसाइटी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो जाती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल सेक्टर 51 के गेट नम्बर 1 पर 21 तारीख की रात को करीब 11:30 पर रत्नेश्वर नाम का सुरक्षाकर्मी तैनात था तभी दो बाइक पर सवार चार लड़के आते है और एक युवक बाइक से उतरकर गार्ड से मारपीट शुरू कर देता है, ये युवक होशियार पुर के रहने वाले है.

Miscreants beat guard in greater noida due to lockdown
गार्ड से की मारपीट
author img

By

Published : May 23, 2020, 1:27 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बेवजह बाहर घूमने से टोकने पर भी गार्ड के साथ मारपीट की जा रही है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 के गेट नम्बर एक पर देखने को मिला.

नोएडा में दबंगों के हौसले बुलंद

जहां दो बाइकों पर चार युवक सवार होकर आते हैं, जिनमें से एक युवक मोटरसाइकिल से नीचे उतरता है और सिक्योरिटी गार्ड पर जमकर एक के बाद एक थप्पड़ मारता हुआ नजर आता है. इसके बाद दबंग धमकी देते हुए फरार हो जाते हैं.

CCTV में कैद हुई वारदात

सोसाइटी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो जाती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल सेक्टर 51 के गेट नम्बर 1 पर 21 तारीख की रात को करीब 11:30 पर रत्नेश्वर नाम का सुरक्षाकर्मी तैनात था तभी दो बाइक पर सवार चार लड़के आते है और एक युवक बाइक से उतरकर गार्ड से मारपीट शुरू कर देता है, ये युवक होशियारपुर के रहने वाले है. जिन्हें पहले भी गार्ड के द्वारा टोका गया था, इसी वजह से उन्होंने गार्ड पर अचानक धाबा बोल दिया.

मुकदमा दर्ज

एडिशनल डीसीपी का कहना है कि गार्ड की शिकायत के बाद व वीडियो के आधार पर थाना 49 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. बेवजह बाहर घूमने से टोकने पर भी गार्ड के साथ मारपीट की जा रही है. ऐसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सेक्टर 51 के गेट नम्बर एक पर देखने को मिला.

नोएडा में दबंगों के हौसले बुलंद

जहां दो बाइकों पर चार युवक सवार होकर आते हैं, जिनमें से एक युवक मोटरसाइकिल से नीचे उतरता है और सिक्योरिटी गार्ड पर जमकर एक के बाद एक थप्पड़ मारता हुआ नजर आता है. इसके बाद दबंग धमकी देते हुए फरार हो जाते हैं.

CCTV में कैद हुई वारदात

सोसाइटी के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो जाती है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल सेक्टर 51 के गेट नम्बर 1 पर 21 तारीख की रात को करीब 11:30 पर रत्नेश्वर नाम का सुरक्षाकर्मी तैनात था तभी दो बाइक पर सवार चार लड़के आते है और एक युवक बाइक से उतरकर गार्ड से मारपीट शुरू कर देता है, ये युवक होशियारपुर के रहने वाले है. जिन्हें पहले भी गार्ड के द्वारा टोका गया था, इसी वजह से उन्होंने गार्ड पर अचानक धाबा बोल दिया.

मुकदमा दर्ज

एडिशनल डीसीपी का कहना है कि गार्ड की शिकायत के बाद व वीडियो के आधार पर थाना 49 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.