नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर में एक महिला का शव खेत से मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं आरोप है कि महिला के पड़ोस में ही रहने वाला नाबालिग युवक ने महिला की बेरहमी से उसकी हत्या कर दी है. वहीं महिला के शरीर पर चाकू के कई निशान मिले है.
शादीशुदा है महिला
बता दें कि मृतक महिला रीना शादीशुदा थी और उसकी उम्र करीब 27 साल थी. वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी ने महिला को किसी बहाने से घर से बुलाया होगा और फिर उसके बाद उसकी हत्या करके शव को खेत में फेंक दिया होगा. वहीं कल से मृतक महिला के परिवार वाले महिला की तलाश कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज कर जांच कर रही है.