नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मोबाइल कंपनी के सर्विस सेंटर में जाकर एक शख्स ने खुद को आग लगा ली. जिसमें शख्स करीब 60% से ज्यादा जल गया. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.
महिला पर लोगों ने लगाया बदसलूकी करने का आरोप
दरअसल, रोहिणी के M2K मॉल में मोबाइल शोरूम और सर्विस सेंटर है. यहां के लोगों का कहना है कि यहां के सर्विस सेंटर में जो महिला अधिकारी बैठती हैं. वह किसी भी कस्टमर से ठीक से बात नहीं करती और कस्टमर को गालियां तक देकर भगा दिया जाता है. इस शख्स ने करीब एक सप्ताह पहले ही नया फोन लिया था और उस फोन में कोई फॉल्ट आया, तो वह फोन को लेकर सर्विस सेंटर में 1 सप्ताह से लगातार चक्कर लगा रहा था.
मोबाइल ठीक करने से मना करने पर खुद को लगाई आग
जब सर्विस सेंटर पर उसे ठीक करने से मना कर दिया गया. उसने कारण पूछा तो महिला अधिकारी ने कहा कि आप कहीं भी जाइए, यहां से भाग जाइये. गुस्से में उस शख्स ने कहा कि ऐसी सर्विस लेने से तो मौत अच्छी है. तो महिला ने कहा कि आपको मौत अच्छी लगती है, तो जाकर खुद को आग लगा लीजिए.
उस शख्स को महिला की बात पर इतना गुस्सा आया कि उसने अपनी गाड़ी से पेट्रोल निकाल कर खुद को आग लगा ली. पीड़ित का नाम भीम सिंह है, जिसकी उम्र 40 वर्ष है. जो की दिल्ली के ही शाहबाद डेयरी का रहने वाला है और यह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. फिलहाल रोहिणी नॉर्थ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.