नई दिल्लीः साउथ दिल्ली के मालवीय नगर थाने के पुलिसकर्मियों ने 15 अगस्त को पंचशील विहार में हुए मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन और एक कार को भी बरामद कर लिया गया है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि 15 जुलाई को पंचशील विहार में एक घर से 5 मोबाइल फोन की चोरी हुई थी. जिसके बाद मालवीय नगर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से एक आरोपी ललित माथुर को गिरफ्तार कर लिया.
राजू कुमार 34 मामले पहले से हैं दर्ज
आरोपी ललित माथुर की निशानदेही पर दूसरे आरोपी राजू कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपियों के पास से चोरी के तीन मोबाइल फोन और एक एक्सेंट कार को भी बरामद कर लिया गया है. आरोपी राजू कुमार के ऊपर पहले से ही 34 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ललित माथुर कैब ड्राइवर है. वहीं दूसरा आरोपी राजू कुमार एक्सेंट कार का मालिक भी है.