नई दिल्ली/गुरुग्रामः सोहना सिटी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव लाखुवास में बीती देर रात एटीएम से लाखों की रुपये का मामला सामने आया है. अज्ञात बदमाशों ने पलवल मार्ग पर लगे सिंडिकेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर चोरी किया और फरार हो गए. वहीं गांव के लोग गांव में शादी समारोह के जश्न में डूबे हुए थे.
शातिर चोरों ने सीसीटीवी पर डाला स्प्रे
वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे नकाबपोश बदमाश इतने शातिर थे कि एटीएम मशीन पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे डालकर घटना को अंजाम दिया. ताकि वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद न हो सके. वारदात को रात करीब 12 बजे उस समय अंजाम दिया गया. जिस समय गांव में आयोजित एक शादी समारोह में गांव के लोग व्यस्त थे.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा उस समय हुआ जब सुबह बैंक मैनेजर ने जाकर देखा तो अज्ञात चोरों द्वारा एटीएम को काटकर नकदी निकलने की वारदात को अंजाम दिया जा चुका था. घटना की सूचना बैंक मैनेजर ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका पर मुआयनाा करने के बाद बैंक मैनेजर की लिखित शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी- पुलिस
इस मामले में पुलिस का दावा है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जांच अधिकारी एसआई जयप्रकाश सिंह ने कहा है कि चोरों ने भले ही सीसीटीवी पर स्प्रे डाल दिया हो, लेकिन कोई न कोई सुराग जरूर छोड़ा होगा. ऐसे में जांच के बाद ही मामले का खुलासा होगा.