नई दिल्ली: लाजपत नगर थाने की पुलिस टीम ने सोने के बिस्किट चुराने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी से 4 सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गौरव सिंह के रूप में हुई है.
ज्वेलर्स की दुकान पर सेल्समैन था आरोपी
डीसीपी साउथ-ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि लाजपत नगर थाने में शिकायतकर्ता ने एफआईआर दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि वह लाजपत नगर के ज्वेलर्स की दुकान पर सेल्समैन के रूप में काम करते हैं. एक अन्य सेल्समैन गौरव सिंह सोने के चार बिस्किट लेकर फरार हुआ है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. मामले को सुलझाते हुए पुलिस टीम ने गौरव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से चोरी के सोने के बिस्किट बरामद कर लिए गए हैं.
ये भी पढ़ेः 11 मामलों में शामिल घोषित अपराधी को द्वारका साउथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
पैसों की कमी के चलते दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपी गौरव सिंह ने बताया कि उसके पास पैसे की कमी थी, जिसको लेकर वाइफ से हमेशा लड़ाई होती थी. इस वजह से वारदात को अंजाम देने की सोची. वह सोने के बिस्किट्स को इसलिए नहीं बेच पाया, क्योंकि उसके पास बिल नहीं.