नई दिल्ली: करोल बाग थाने की पुलिस टीम ने लूट और डकैती के मामले में प्रसाद नगर थाना क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, एक कारतूस, एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और लूटे गए 1.5 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. आरोपियों की पहचान आशीष त्यागी और कमल नैन सिंह के रूप में की गई है.
स्थानीय पुलिस की मदद से पकड़ा
तीन जनवरी को करोल बाग थाने के एएसआई जोगराम और कांस्टेबल हरिंदर इलाके में गश्त कर रहे थे. उन्होंने देखा ट्रैफिक एसआई सतवीर सिंह करोलबाग इलाके में एक लड़के का पीछा कर रहे हैं. एसआई सतवीर सिंह ने स्थानीय पुलिस स्टाफ की मदद से उस लड़के को पकड़ लिया. उसका नाम आशीष त्यागी था. तलाशी में एक पिस्टल और एक कारतूस बरामद हुआ.
ये भी पढ़ेः नेब सरायः शिक्षक पर देर रात जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज
आशीष की निशानदेही पर अन्य को दबोचा
आरोपी आशीष की निशानदेही पर पुलिस टीम ने दूसरे आरोपी कमल नैन सिंह को जेल रोड से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक बाइक को बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.