नई दिल्ली: राजधानी के गोल मार्केट इलाके में हुई एक सेंधमारी की वारदात को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़ा है. आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल एवं सिम कार्ड भी बरामद हो गया है. पुलिस ने उसे बाल न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.
डीसीपी ईश सिंघल के अनुसार बीते एक सितंबर को गोल मार्केट इलाके में रहने वाले अजय प्रकाश ने मंदिर मार्ग थाने में शिकायत दी थी. उन्होंने बताया कि रात के समय किसी शख्स ने उनके घर से मोबाइल और 700 रुपये चोरी किए हैं. मोबाइल और रुपये उनके कमरे में टेबल पर रखे थे. उनकी शिकायत पर मंदिर मार्ग थाने में सेंधमारी का मामला दर्ज कर एसएचओ विक्रमजीत सिंह की देखरेख में एसआई सुधीर और मनजीत की टीम ने छानबीन शुरू की. पुलिस टीम ने सबसे पहले आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली.
टेक्निकल सर्विलांस से मिला सुराग
पुलिस टीम ने इस मामले को सुलझाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली. कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार पुलिस ने एक 16 वर्षीय लड़के को पकड़ लिया. उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हो गया. पूछताछ के दौरान उसने सेंधमारी की इस वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. उसने पुलिस को बताया कि वह बंगला साहिब गुरुद्वारे के आसपास ही घूमता है और रात को वहीं पर सो जाता है. वह नशे का आदि है और इसकी पूर्ति के लिए वह भीख मांगता है.
नशा मुक्ति केंद्र से लौटा था नाबालिग
पुलिस के अनुसार बीते वर्ष मंदिर मार्ग पुलिस ने उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था. वहां पर 8 महीने रहने के बाद वह बाहर निकल आया था. इसके बाद वह एक बार फिर बंगला साहिब गुरुद्वारे के आसपास भीख मांगता था. वारदात वाले दिन उसे रुपये नहीं मिले थे. इसके चलते वह गोल मार्केट इलाके में गया और इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया.