नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में क्रिकेट के शौक ने सातवीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट की जान ले ली. मामला भोजपुर इलाके का है. जहां एक 15 साल के युवक शिवम की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. बता दें कि बड़ा होकर शिवम क्रिकेट में अपना भविष्य बनाना चाहता था. लेकिन उसके परिवार के सभी सपने शिवम के साथ हमेशा के लिए खत्म हो गए.
पोस्टमार्टम से होगी वजह साफ
शिवम इलाके में ही दूसरे लड़कों के साथ क्रिकेट खेला करता था. क्रिकेट के खेल के दौरान ही उसका कुछ लड़कों से झगड़ा हो गया. आरोप है कि इस झगडे में हुई मारपीट में शिवम घायल हो गया था. देर रात उसने मोदीनगर के अस्पताल में दम तोड़ दिया. शिवम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मौत का शुरुआती कारण मारपीट बताया जा रहा है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण साफ हो पाएगा. माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मंगलवार शाम तक आ जाएगी.
कार्रवाई की मांग
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी भी नाबालिग किशोर है. मृतक बच्चे का परिवार लगातार कार्रवाई की मांग कर रहा है. वहीं इस मामले में कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है हालांकि पुलिस अभी खुलकर मामले पर कुछ नहीं बोल रही है.