नई दिल्ली: राजधानी में पुलिस कंट्रोल रूम की पेट्रोलिंग टीम ने शराब तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए 16 कार्टून अवैध शराब बरामद की है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त किया है.
डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार, मोबाइल पेट्रोलिंग वैन, मथुरा रोड फ्लाईओवर के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान पेट्रोलिंग टीम ने एक कार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया. परंतु ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी, जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने कार का पीछा करना शुरू किया. जिसके बाद ड्राइवर मथुरा रोड के एक्सिस बैंक के पास गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.
16 कार्टून शराब बरामद
जब पेट्रोलिंग टीम ने कार के पास पहुंचकर तलाशी ली. तो उसमें से 16 कार्टून शराब बरामद हुई. जिसमें 768 क्वार्टर भरे हुए थे. इसकी सूचना मिलने पर बदरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार और शराब को अपने कब्जे में ले लिया और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.