नई दिल्ली: राजधानी के बक्करवाला लेबर कैंप में गुरुवार के दिन सुबह एक गर्भवती महिला की हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले की पुष्टि एडिशनल डीसीपी सुधांशु धामा ने टेक्स्ट मैसेज के जरिए की.
इस मामले में जब हमारी टीम मृतक महिला के घर पहुंची, तो घर पर ताला लगा हुआ था. पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें सुबह हत्या की सूचना मिली थी, जिसमें यह पता लगा कि महिला के पति ने ही गला घोट कर उसकी हत्या कर दी है. महिला की शादी दो साल पहले ही हुई थी और वह डेढ़ साल के बच्चे की मां होने के साथ गर्भवती भी थी.
पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
मृतक महिला के पति की पहचान गिरधारी लाल के रूप में हुई है जो राजमिस्त्री का काम किया करता था. लोगों के अनुसार, पुलिस मृतक महिला के पति को पकड़ कर ले गई है. परंतु पुलिस की तरफ से अभी इस मामले में गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.