नई दिल्लीः गुवाहाटी कस्टम ने स्पेसिफिक इंफॉर्मेशन के आधार पर बड़ी मात्रा में विदेशी ब्रांड की सिगरेट के कई पैकेट जब्त किए. जिसकी कीमत 24.4 लाख रुपये है. दिल्ली के कस्टम प्रवक्ता के अनुसार के एलजीबीआईए एयरपोर्ट के कार्गो सेक्शन पर विदेशी सिगरेट के आने की सूचना मिली थी.
वहीं सूचने मिलने के बाद कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ने सिगरेट के 12 हजार पैकेट जब्त किए. पकड़ी गई सिगरेट की कीमत 24 लाख 40 हजार है. इस मामले में कस्टम अधिकारियों की तरफ से अभी भी जांच की जा रही है और पता लगाया जा रहा है कि यह कार्गो किसके लिए आया था.