नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने घर में चोरी के मामले में एक नौकर को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी के पास से चुराई गई दो हीरे की अंगुठी सहित 80 हजार की नकदी बरामद की है. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दीपक चौधरी के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के सरस्वती विहार में रहता है और वह मूल रूप से यूपी के बिजनौर जिला का रहने वाला है.
ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत दर्ज कराई थी
दरअसल, शिकायतकर्ता ने ग्रेटर कैलाश थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर से दो हीरे की अंगूठी और 1 लाख 20 हजार रुपए चोरी हुए है. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए. एसीपी विजय चंदेल ने ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ रितेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमे एसआई अनिल कुमार, हेड कॉन्स्टेबल रविंदर, सुनिल कॉन्स्टेबल हरीश को शामिल किया गया. वहीं पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करते हुए घर के तीनों नौकरों से पूछताछ की. जिसके बाद आरोपी नौकर दीपक चौधरी ने अपना गुनाह कबूल लिया.
आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने घर से दो अंगूठी चुराई थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर छापा मारकर दो हीरे की अंगूठी सहित 80 हजार की नकदी भी बरामद की. बता दें कि आरोपी नौकर पिछले कई सालों से घर में नौकर का काम करता है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.