नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शौकीन के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि गोविंदपुरी SHO सीपी भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी ओखला एस्टेट रोड से रात तकरीबन 12:30 बजे की गई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने आरोप को कबूला है.
उन्होंने बताया कि आरोपी ने जल्द पैसा कमाने के लिए और अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. गिरफ्तार आरोपी शौकीन हरियाणा के नूंह का रहने वाला है और वह आठवीं क्लास तक पढ़ा है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंः-मध्य दिल्ली से पकड़े गए दो बदमाश, आठ मोबाइल हुए बरामद