नई दिल्ली/गाजियाबाद: शुक्रवार को गाजियाबाद के पॉश इलाके राजनगर के नाले में एक युवक का शव मिला था. अब उसकी पहचान पुलिस ने कर ली है.
पुलिस ने बतााया कि मरने वाला शख्स होमगार्ड की नौकरी करता था. अब सवाल ये उठ रहा है कि इस होमगार्ड की मौत के पीछे कोई राज छुपा तो नहीं है.
पत्नी से चलता रहता था विवाद
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शैलेंद्र नाम के शख्स के रूप में हुई है. शैलेंद्र पूर्व में होमगार्ड के तौर पर नौकरी करता था और अत्यधिक शराब पीने की वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. इसके अलावा शराब की वजह से ही उसका अपनी पत्नी से भी विवाद चलता रहता था.
शिनाख्त के लिए कई थानों में भेजी गई फोटो
पुलिस ने बताया कि नाले से मिले शव को पहले पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. जिसके बाद शव की पहचान के लिए सभी थानों में तस्वीर भी भेजी गई थी. जिसके बाद उसकी शिनाख्त हो पाई. पुलिस अब होमगार्ड की मौत के कारण का पता लगाने में लगी हुई हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है.
शराब भी हो सकती है मौत का कारण
होमगार्ड के मौत का एक कारण यह भी माना जा रहा है कि अत्यधिक शराब पीने की वजह से शैलेंद्र नाले में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गई होगी.