नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कवि नगर पुलिस की जांच में सामने आया है, एनसीआर में एक लुटेरी दुल्हन घूम रही है. जो रिटायर्ड अधिकारियों, अमीर बुजुर्गो को निशाना बनाती हैं. ये महिला और उसका गैंग ऐसे बुजुर्गों को चिन्हित करता है, जो बड़ी सरकारी पोस्ट से रिटायर होते हैं.
इन बुजुर्गो की पत्नी या तो उन्हें छोड़कर जा चुकी होती हैं या मर चुकी होती हैं. इसके बाद लुटेरी दुल्हन का गैंग बुजुर्ग को टारगेट करके, खूबसूरत दिखने वाली दुल्हन की शादी बुजुर्ग से करा देता है. वहीं शादी के कुछ घंटों या कुछ दिनों में ही लुटेरी दुल्हन बुजुर्ग के घर में रखा हुआ कीमती सामान लेकर फरार जाती है.
हाल ही में हुई थी एफआईआर दर्ज
हाल ही में कवि नगर में एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी, जिसमें एक बुजुर्ग कारोबारी ने मोनिका नाम की महिला पर यही आरोप लगाया था. जिसमें मोनिका की शादी बुजुर्ग कारोबारी से करवाई गई थी और शादी के 2 महीने बाद आरोपी महिला घर से हीरे के जेवरात और चार लाख कैश लेकर फरार हो गई थी. वहीं इस मामले से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया था.
गैंग की तलाश में पुलिस
इसी मामले में जांच करती हुई पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे हैं. जिसमें पता चला कि लुटेरी दुल्हन ने सिर्फ बुजुर्ग कारोबारी ही नहीं, बल्कि रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस ऑफिसर और अन्य बड़ी पोस्ट के अधिकारियों को भी अपना शिकार बनाया है. लुटेरी दुल्हन के गैंग का दफ्तर दिल्ली में बताया जा रहा है. पुलिस कोशिश कर रही है कि जल्द से जल्द आरोपी दुल्हन को पकड़ा जा सकें, जिससे पूरी सच्चाई सामने आ पाए.