नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक स्टेटमेंट के आधार पर लोन कराकर दिल्ली- एनसीआर में विभिन्न स्टोरों को लाखों का चूना लगाने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
फर्जी दस्तावेज बरामद
इंदिरापुरम थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने शिप्रा सन सिटी चौकी क्षेत्र स्थित आदित्य मॉल से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जिन्होंने अपना नाम राहुल व विक्की बताया है. पुलिस ने इनके कब्जे से फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पैन कार्ड, काफी तादाद में बने व अधबने आधार व पैन कार्ड, कंप्यूटर, प्रिंटर व अन्य उपकरण बरामद किए है.
'क्रेडिट कार्ड का लालच देता था'
पुलिस के मुताबिक राहुल क्रेडिट कार्ड बनवाने का लालच देकर लोगों से उनका पैन कार्ड, आधार कार्ड एवं बैंक स्टेटमेंट प्राप्त कर लेता था. साथ ही इन दस्तावेजों पर विक्की से मिलकर अपनी फोटो लगाकर फर्जी पैन कार्ड और आधार कार्ड तैयार कर लेता था. जिसके बाद लोन पर मिलने वाले महंगे फोन हॉटस्पॉट एवं अन्य प्रतिष्ठानों व स्टोर से खरीदता था.
'वेबसाइट के जरिये बेच देता था महंगा फोन'
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी महंगे आईफोन व सैमसंग के मोबाइल फोन लेने के बाद उन्हें तत्काल कुछ कम कीमत पर वेबसाइट पर ग्राहकों से संपर्क करके बेच कर रुपये कमाते थे, इसके बाद लोन की किस्तें भी नहीं चुकाते थे. इन दोनों ने इस तरह के कई लोन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कराए और महंगी खरीदारी की, जिसके पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.