ETV Bharat / jagte-raho

गीता कॉलोनी: पुलिस ने किया स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातर बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 3 मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की है.

Geeta Colony police of Shahdara district of Delhi busted snatching gang
स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 12:31 AM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल एक कुख्यात स्नैचर और दो रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7 मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है .

पुलिस ने किया स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान धर्मेंद्र उर्फ सनी, नूरुद्दीन उर्फ सलमान और विमल के रूप में हुई है. धर्मेंद्र दिल्ली के सट्टे लोनी का रहने वाला है और नूरुद्दीन उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके का रहने वाला है. जबकि विमल कुमार आराम पार्क इलाके का रहने वाला है .

पुलिस के मुताबिक 18 नवंबर को गीता कॉलोनी इलाके में एक महिला का मोबाइल स्नैचिंग हुआ था. इस मामले की जांच में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें आरोपी का चेहरा कैद था. जिसके आधार पर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. धर्मेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके गैंग में नूरुद्दीन और विमल कुमार शामिल है.

छीना गया मोबाइल को वह इन्हीं दोनों को बेचा करता था. इनकी निशानदेही पर 7 मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग के खुलासे से गीता कॉलोनी ,प्रशांत विहार और जगतपुरी थाना में दर्ज 6 मामले का खुलासा हुआ है. आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ पहले से 52 केस दर्ज है.

नई दिल्ली: शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल एक कुख्यात स्नैचर और दो रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7 मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है .

पुलिस ने किया स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़
डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान धर्मेंद्र उर्फ सनी, नूरुद्दीन उर्फ सलमान और विमल के रूप में हुई है. धर्मेंद्र दिल्ली के सट्टे लोनी का रहने वाला है और नूरुद्दीन उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके का रहने वाला है. जबकि विमल कुमार आराम पार्क इलाके का रहने वाला है .

पुलिस के मुताबिक 18 नवंबर को गीता कॉलोनी इलाके में एक महिला का मोबाइल स्नैचिंग हुआ था. इस मामले की जांच में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें आरोपी का चेहरा कैद था. जिसके आधार पर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. धर्मेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके गैंग में नूरुद्दीन और विमल कुमार शामिल है.

छीना गया मोबाइल को वह इन्हीं दोनों को बेचा करता था. इनकी निशानदेही पर 7 मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग के खुलासे से गीता कॉलोनी ,प्रशांत विहार और जगतपुरी थाना में दर्ज 6 मामले का खुलासा हुआ है. आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ पहले से 52 केस दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.