नई दिल्ली: राजधानी के मोहन गार्डन थाना इलाके में ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने पीड़ित पर अपनी मां और बहन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. जिसके बाद पहचान के बहाने उसे अनजान जगह ले जाकर उसकी सोने की चेन और कैश लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मारपीट करने का आरोप लगाकर की ठगी पुलिस के अनुसार पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह रेडीमेड गारमेंट की दुकान चलाता है. दोपहर में जब पैसे निकालने के लिए जब वह एटीएम बूथ जा रहे थे तो एक अनजान युवक ने रोका और कहा उसकी मां और बहन के साथ मारपीट की गई है.
पहचान के लिए अस्पताल गएपीड़ित ने युवक को समझाया और उसके बाद एटीएम के अंदर चला गया लेकिन जैसे ही बाहर आए आरोपी ने कहा कि मां और बहन अस्पताल में है. इसलिए पहचान के लिए वही जाना पड़ेगा. आरोपी, पीड़ित को रामा पार्क रोड की मलिक प्रॉपर्टी के पास ले गया उसने फोन फ्लाइट मोड पर करवा दिया. वहां पर उसने रुकने को कहा और बताया कि उसके भाई और बहन आ रहे उसने कहा कि भाई बहुत गुस्से वाले हैं इसलिए वह उसे सोने की चेन पैसे और स्कूटर की चाबी दे दे. आरोपी के बोलने पर पीड़ित ने उसे सब थमा दिया.
ठगी का अहसास होने के बाद दर्ज कराया मामला
इसके बाद आरोपी वहां से यह कहकर चला गया कि वह अभी थोड़ी देर में आ रहा है लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद आरोपी नहीं आया, जिस पर पीड़ित का एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है. जिसके बाद उसने मामला दर्ज कराया.