नई दिल्ली: नजफगढ़ के ज्वेलरी शोरूम में हुई फायरिंग की वारदात को एक हफ्ता पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है. फिलहाल, मामले की छानबीन अभी भी जारी है.
सीसीटीवी में फायरिंग करता दिखा बदमाश
इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें मोटरसाइकिल पर आए हुए दो बदमाश दिखाई दे रहे हैं. इस फुटेज में देख सकते हैं कि एक बदमाश सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी करता है. वहीं दूसरा ज्वेलरी शोरूम में घुसता है और दुकानदार को एक पर्चा पकड़ा देता है. इसके बाद जैसे ही वह दुकान से बाहर आता है, तो दुकान के दरवाजों पर दो राउंड फायर करता है.
स्पेशल पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी
वहीं गोली लगने के कारण कांच के दोनों गेट चूर चूर हो जाते हैं और उसके तुरंत बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो जाते हैं. इस मामले की छानबीन में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ स्पेशल पुलिस टीम भी लगाई गई है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इसमें से एक बदमाश की पहचान की जा चुकी है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई.
अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर बदमाश
वहीं दूसरी तरफ जांच में यह पता लगा है कि बदमाशों ने शोरूम के मालिक को डराने और रंगदारी की रकम वसूलने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.