नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के कालकाजी थाने की पुलिस टीम ने बेटे के द्वारा चुराए गए मोबाइल को पिता के द्वारा यूज करने के आरोप में पिता को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान गोपाल के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद चोरी का मोबाइल भी बरामद हो गया है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि कालकाजी थाने में 11 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने बताया था कि उनके मोबाइल को स्नैच किया गया है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर डाला और मोबाइल एक्टिवेट हुआ.
गोपाल नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. चोरी का मोबाइल उसके पास से बरामद हुआ. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि इस मोबाइल को उसके बेटे योगेश कुमार ने चुराया था, जो तिहार जेल में बंद है. उसके ऊपर 11 मामले में दर्ज हैं और वह बदरपुर थाने का बैड कैरेक्टर है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ेंः- त्रिलोकपुरी कांड: सट्टा, गांजा, चरस सहित अवैध कारोबार का विरोध करने पर की हत्या