नई दिल्ली/फरीदाबादः बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड के आरोपी तौसीफ को पुलिस ने वापस दो दिन कर रिमांड पर ले लिया है. 2018 के निकिता किडनैपिंग केस को रिओपन कराते हुए पहले पुलिस ने एक दिन की रिमांड कोर्ट से मंजूर कराई थी. जो मंगलवार को खत्म हो रही थी. लेकिन पुलिस कोर्ट से वापस तौसीफ को दो दिन की रिमांड पर ले लिया है.
राजस्थान से गाड़ी बरामद
2018 के निकिता किडनैपिंग केस को रिओपन कराते हुए पहले क्राईम ब्रांच डीएलएफ ने तौसीफ को रिमांड पर लिया है. दरअसल, कोर्ट ने 2018 में निकिता तोमर के पुराने किडनैपिंग केस को रीओपन करने की अनुमति दे दी है. जिसके बाद पुलिस ने दो दिन की रिमांड के लिए ग्राउंड देते हुए कहा, 'जिस गाड़ी से निकिता का अपहरण 2018 में किया गया था. आरोपी से पूछताछ और उसकी निशानदेही पर किडनैपिंग में प्रयोग हुई डस्टर गाड़ी को कोटा राजस्थान से बरामद कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः निकिता हत्याकांड की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई की मिली मंजूरी
क्या है मामला?
अदालत से आरोपी तौसीफ पर निकिता तोमर की हत्या, अपहरण, आपराधिक साजिश, आर्म्स एक्ट और धारा 34 के तहत आरोप तय कर दिए हैं. बता दें बीते अक्टूबर महीने में हरियाणा के फरीदाबाद में आरोपी तौसीफ ने छात्रा निकिता तोमर के स्कूल के बाहर से उसको किडनैप करने की कोशिश की थी. जब तौसीफ इसमें नाकाम रहा तो उसने अवैध हथियार से निकिता के सिर में गोली मार दी थी.
इसके बाद पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि तौसीफ न सिर्फ निकिता तोमर के साथ जबरदस्ती शादी करना चाहता था, बल्कि उस पर अपना धर्म बदलने के लिए भी दबाव डाल रहा था.