नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने मसूरी थाना क्षेत्र से मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश दिल्ली एनसीआर में दर्जनों लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका था.
मसूरी थाने की पुलिस नाहल पटरी से मुरादनगर की तरफ जाने वाले पुल के पास चेकिंग कर रही थी, तभी एक बाईक सवार बदमाश को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह रुकने की बजाय भागने लगा और पुलिसकर्मी पर फायर कर दिया. जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो बदमाश के पैर में जा लगी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्त में लेते हुए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
बदमाश दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है
गाजियाबाद एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान सागर पुत्र राम अवतार निवासी बिसाड़ा, थाना जारचा जनपद गौतमबुद्ध नगर के रूप में हुई है. सागर के पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की बाईक बरामद हुई है. शुरुआती जांच में पता चला है कि सागर दिल्ली-एनसीआर में लूट और चोरी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुका है.